मिली जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर में नाग पंचमी के मौके पर कुश्ती का महा मुकाबला आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में पहलवानों का जमावड़ा हुआ.
गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया
तथा मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव ने दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन की
विस्तृत आख्या प्रस्तुत करते हुए आये हुए सभी खिलाड़ियों/आफिसियल्स तथा प्रतियोगिता से जुड़े सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
इसके पश्चात सुहास एल वाई सचिव खेल उ0प्र0 ने खेल दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी दो दिवसीय प्रदेशीय कुश्ती प्रतियगिता खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खेल सप्ताह के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला.
इसके उपरान्त उत्तर प्रदेश वीर अभियमन्यु के फाइनल कुश्ती मुकाबला के पहलवानों का रवि किशन शुक्ल मा0 सांसद सदर गोरखपुर ने हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया.
उत्तर प्रदेश कुमार कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का गिरीश चन्द्र यादव मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 नें हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया.
उत्तर प्रदेश केसरी के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश ने दोनो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया.
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मौके पर मा0 मुख्यमंत्री जी नें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासो एवं
योजनाओं के सम्बन्ध में बात रखी तथा अपने कर कमलों से विजेताओं को नगद धनराशि एवं गदा, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि नें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया.
अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया.