गोरखपुर में खुलेगा एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर, सीएम योगी ने दिया जमीन तलाशने का निर्देश

गोरखपुर: गुरुवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

ट्रेनिंग सेंटर के लिए आठ से 10 एकड़ जमीन तलाश करने का निर्देश दिया है जिसके लिए जमीन फाइनल कर दी जाएगी.

ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही गोरखपुर में भी नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा.

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री से मिलने एनसीसी के अधिकारी भी आए थे. मुख्यमंत्री ने यहां ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत बताई.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को शहर के नजदीक जमीन तलाश करने का निर्देश दिया. एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से काफी बदलाव आएगा.

मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

पिछली बैठक में उन्होंने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को आयुष विश्वविद्यालय एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी.

प्रमुख सचिव ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की तथा विभिन्न सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने रामगढ़ताल क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रमों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का और सुंदरीकरण किया जाए.

जीडीए उपाध्यक्ष की ओर से वर्तमान में चल रही परियोजनाओं से जुड़े तथ्यों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल क्षेत्र को मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित किया जाए.

बैठक में मुख्य रूप से एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविन्दर गौड, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश,

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!