बाबा मुबारक़ खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह का उर्स अदबो एहतराम से मनेगा

  • उर्स में शामिल होकर सभी जाएरिन पाते हैं बाबा का फ़ैज़-इक़रार अहमद

Gorakhpur: मिली जानकारी के मुताबिक इंसानियत का पैगाम देने वाले, शहंशाहे गोरखपुर सूफी संत बाबा मुबारक़ खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह का उर्स

आने वाली 6, 7 व 8 मई को अदबो एहतराम से मनाया जाएगा. इसके बारे में दरगाह के सदर इक़रार अहमद ने बताया कि तीन दिवसीय इस उर्स/मेला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद सलमान चिश्ती की निगहबानी में इस बार भी उर्स बड़े ही अदबो एहतराम के साथ मनेगा.

पहले दिन 6 मई को ईशा नमाज़ के बाद जलसा व दस्तारबंदी का प्रोग्राम होगा. भोर में होगा गुस्ल व सन्दल पोशी की रश्म अदा की जाएगी.

7 मई को कुरआन ख्वानी होगी, 9 बजे मिलाद शरीफ का कार्यक्रम होगा. 12 बजे से कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा तथा मगरिब की नमाज़ के बाद सरकारी चादर व गागर

इरशाद अहमद बग्धी वाले के मियाँ बाजार से निकल कर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए आस्तानए आलिया पर पेश किया जाएगा. 

बाद नमाज़ ईशा महफिले शमाँ कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमें जुनैद सुलतानी बदांयू और वसीम साबरी दिल्ली के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा.

इस मुबारक मौके पर सदर इक़रार अहमद ने लोगों से अपील किया है कि बाबा के उर्स/मेला में शामिल होकर बाबा के फ़ैज़ से फाइजेयाब हों.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!