‘एसलीपियस वैलनेस फाउंडेशन’ ने इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों के बीच भोजन का किया वितरण

गोरखपुर: 11 मई, 2021 दिन मंगलवार एसलीपियस वैलनेस फाउंडेशन, गोरखपुर (फिडी द निडी) के अंतर्गत जिला चिकित्सालय गोरखपुर में संस्था के (एमडी) के निर्देशन में भोजन वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

AGAZBHARAT

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच में भोजन कराना था. कोरोना महामारी से अस्पतालों में इलाज करा रहे, व्यक्तियों के मध्य पौष्टिक भोजन वितरित किया गया.

AGAZBHARAT

संस्था के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम विगत 30 दिनों तक अनवरत चलता रहेगा. इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी सदस्यों का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को करने का संकल्प लिया.

जरूरतमंदों, भूखे लोगों को भोजन, पानी देना यह निश्चित रूप से एक महान सामाजिक कार्य है जिसमें समाज के सभी वर्गों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

AGAZBHARAT

संस्था के प्रमुख (डायमंड) ज्ञान धर गुप्ता, मुख्य सदस्य उमाकांत गुप्ता एवं अन्य सहयोगी सदस्य राहुल प्रजापति, सचिन सिंघानिया, हिमांशु दुबे ,अश्वनी चौधरी, आशीष कुमार, दुर्गेश पांडे, आकाश राव, सागर कुमार एवं दीप नाथ मिश्रा उपस्थित थे.

‘वक़ार रिज़वी’ के निधन पर अवधनामा पत्र के गोरखपुर कार्यालय पर शोक सभा का हुआ आयोजन

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!