AGAZBHARAT
  • मछली उत्पादन में यूपी बनेगा नंबर वन कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद

गोरखपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग का लखनऊ से गोरखपुर प्रथम आगमन के दौरान

लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर फूल, माला, अबीर और ढोल नगाड़ा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.

AGAZBHARAT

स्वागत का यह क्रम व्यापार हाल्ट नौसढ़ चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री चौक, गणेश चौराहा, काली मंदिर, असुरन चौक, पादरी बाजार चौराहा से होकर गुजरा.

इस दौरान प्रथम आगमन के मौके पर कार्यकर्ताओं में एक गजब का उत्साह देखने को मिला.

ढोल नगाड़ों के साथ डॉक्टर संजय निषाद जिंदाबाद के जयकारे लगाते, झूमते हुए दिखे और अबीर गुलाल के साथ होली खेलते हुए मिले.

काफिले के साथ-साथ उनके बड़े पुत्र संत कबीर नगर के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद और नवनिर्वाचित चौरी-चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद एवं सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी मौजूद रहा.

मीडिया से बात करते हुए डॉ संजय निषाद ने बताया कि हमारे अपील को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है.

हमें इस विभाग को दिया है जो पहले की सरकारों में इस विभाग से हमारे लोग वंचित रहे हैं उन सबको उसे जोड़ना है.

अब बाहर से अन्य प्रदेशों से मछलियां यहां नहीं आएगी बल्कि इस प्रदेश से मछलियां बाहर जाएंगी, हाई टेक्नोलॉजी के उपयोग से सभी कार्य किए जाएंगे.

इस प्रदेश को मत्स्य विभाग मछली उत्पादन को एक नंबर का बनाया जाएगा तथा जो इस समाज से हैं और गरीब हैं उन्हें इस विभाग से जोड़कर

नए रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे और आरक्षण के मुद्दे पर भी हमारी बात हुई है, जल्द ही उसका भी निस्तारण हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here