the indian express

गोरखपुर: घटना जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव की है जहाँ कार सवार बदमाशों ने लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया है.

मौके से ग्रामीणों ने एक आरोपित को पीटकर घायल कर दिया है. पुलिस की मदद से घायल दंपती व आरोपित को अस्पताल पहुंचाया गया है.

लेनदेन के विवाद में कार सवार युवकों ने शनिवार की शाम पूर्व बीडीसी व उनकी पत्नी को गोली मार दी.

मौके पर चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने दौड़ाकर एक आरोपित को पिस्टल समेत पकड़ लिया हालाँकि दो आरोपित मौके से भाग निकले.

पिपराइच पुलिस ने दंपती के साथ ही ग्रामीणों की पिटाई में घायल हुए आरोपित को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है.

गोपालपुर गांव के रहने वाले पूर्व बीडीसी प्रदीप यादव व उनकी पत्नी रीतू यादव शनिवार की शाम 4 बजे बरामदे में बैठे थे.

इसी दौरान शाहपुर के बशारतपुर निवासी अंकुर सिंह अपने साथी मोहित व भोलू के साथ कार से पहुंचा.

आरोप है कि प्रदीप को गाली देते हुए अंकुर साफ्टवेयर बनवाने के लिए दिए गए 50 हजार रुपये मांगने लगा, विरोध करने पर पिटाई कर दी.

रीतू ने पकड़ने का प्रयास किया तो अंकुर ने पिस्टल से पेट में दाएं तरफ गोली मार दी. प्रदीप ने शोर मचाया तो उसके भी पेट में दाएं तरफ गोली मार दी.

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण:

दंपति की चीख-पुकार व गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने अंकुर व उसके साथियों को घेर लिया.

घटना के बाद मोहित व भोलू कार लेकर भाग निकले. पैदल भाग रहे अंकुर को गांव के लोगों ने घेर लिया तथा पिस्टल समेत पकड़कर पीटने के बाद पिपराइच पुलिस को सौंप दिया.

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग हुई है.

एक आरोपित को पिस्टल समेत पकड़ लिया गया है. कार लेकर भागे अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है.

गुलरिहा क्षेत्र का रहने वाला है अंकुर:

दंपति को गोली मारने का आरोपित अंकुर सिंह मूल रुप से गुलरिहा थानाक्षेत्र के फुलवरिया गांव का रहने वाला है.

गांव के लोगों ने बताया कि वह अपराधियों की संगत में रहता है. पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here