agazbharat

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम सहित नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

नंदानगर में सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है. आपने पहले भी दिल्ली लखनऊ की सरकार देखी है,

बरसात में गोरखपुर में गाड़ी नहीं नाव चलती है, सड़क नीची है, नाली ऊपर है. पानी कहां से निकलेगा.? जो सरकार नाले ना बना पाई हो उस के पक्ष में मतदान कैसे होगा?

सीएम ने मेट्रो चलाने का वादा किया था, कहां है मेट्रो स्टेशन? मुख्यमंत्री जी गोरखधंधा करते हैं, कागज पर मेट्रो बना रहे हैं.

साफ-सुथरी सुरक्षित यात्रा मेट्रो में होती है. प्रदेश में जहां भी मेट्रो चल रही है, सभी सपा सरकार की देन है. मुझे लगता है सीएम मेट्रो को अगर समझते तो मेट्रो से सभी लोग चल रहे होते.

नालियाँ साफ नहीं हो पा रही हैं, यह लोग रोज नए-नए मुद्दे उठाकर हिंदू-मुस्लिम की खाई पैदा करते हैं. मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस नहीं लेते तो उनकी सूची सबसे बड़ी थी.

देश कानून-संविधान से चले, इसका संदेश जाना चाहिए. इस चुनाव का संदेश 2024 का संदेश होगा, यह चुनाव जीतना है.

निषाद समाज के लोग कहते हैं मठ हमारा है. आप लोग निषाद समाज की महापौर बना सकते हैं. सपा ने पहले भी यहां निषाद समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर जिताया था.

गोरखपुर के बड़े कारखाने पर छापा दिल्ली वालों ने मारा है. प्रधानमंत्री आवास के पास उनके वाईफाई का इस्तेमाल करने वाले पर छापा यूपी वालों ने मारा.

दिल्ली वाले यूपी पर छापा मार रहे हैं, यूपी वाले दिल्ली पर छापा मार रहे हैं. कहीं डबल इंजन टकरा तो नहीं रहे हैं?

दिल्ली के पास बहुत सी संस्थाएं होने के बावजूद यूपी के लोग दिल्ली में छापा मार रहे हैं, यूपी में डीजीपी परमानेंट नहीं है.

सपा सरकार होती तो लोग सवाल उठाते, जो सरकार डीजीपी ना पोस्ट कर पाए उससे कमजोर कोई सरकार नहीं हो सकती है.

साड़ इस सरकार में ट्रैफिक संभाल रहे हैं, सरकार झूठ बोलती है कि सौ में 4 बेरोजगार हैं. यह कोई कैसे मान सकता है.?

नौजवानों के पास नौकरी और काम नहीं है, 46 में 56 की पढ़ाई से सभी ने उनकी पढ़ाई का स्तर जान लिया है. पिछड़े, दलितों को बदनाम करते हैं, बिजली का भी बिल ज्यादा है.

नए मीटर ज्यादा तेज चल रहे हैं. बिजली इन्होंने आज तक नहीं बनाई, बिजली कारखाने का नाम आज तक नहीं ले पाए. इस सरकार से सभी जाति धर्म के लोग परेशान हैं.

जातिय जनगणना की मांग हम करते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की चिंता करते थे, लेकिन लिंक एक्सप्रेस में जुड़ता तो हम सभी को फायदा होता.

90 किलोमीटर सड़क 5000 करोड़ में बन रही है, यह कौन सा हिसाब किताब है.? इस सरकार में विकास नहीं हो पा रहा है, फोरलेन समाजवादियों की देन है.

एम्स की जमीन समाजवादी सरकार ने दिया था, सीएम को ऊंचाई से डर लगता है. इसीलिए मेडिकल कॉलेज, बाल रोग संस्थान की 4 फ्लोर की ऊंचाई कम कर दिया गया.

गोरखपुर सहित प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. एम्स में भी दवाई नहीं मिल पा रही है. 1 ट्रिलियन इकोनामी का दावा करते हैं.

सीएम ऐसे बोलते हैं कि जनता समझ ना पाये. झूठ को सच बताने के लिए भाजपा ने 200 करोड़ रुपए खर्च किया है. टीवी पर खर्च का हिसाब किताब मैं नहीं बता सकता.

वैसे टीवी पर 2000 करोड़ खर्च किए गए हैं, लूट, भ्रष्टाचार, बलात्कार की घटनाएं सबसे अधिक भाजपा सरकार में हुई हैं.

बलात्कार की घटनाओं से समाचार पत्र रोज भरे पड़े रहते हैं. गोरखपुर से संदेश जाये कि एक-एक वोट साइकिल पर दबा कर मेयर प्रत्याशी काजल निषाद सहित सभी सपा के पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों को जिताना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here