Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय आज अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ कारखाने की समस्याओं को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय से मुलाकात किया.
इन्होनें बताया कि कारखाने की प्रमुख समस्याओं में 1-अप्रेंटिस कर्मचारियों के बढ़े हुए वृत्तिका का भुगतान नहीं हो रहा है. हालाँकि वृत्तिका बढ़ाने का आदेश मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय ने 3 माह पूर्व ही दे दिया था परंतु अभी तक भुगतान नहीं हो रहा है.
2. विभिन्न शॉप में लगे हुए पंखे ठीक करने तथा जहां पंखे नहीं हैं वहाँ नया लगवाने, विभिन्न शॉप में शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगाने, बायोमेट्रिक बूथ की व्यवस्था ठीक करने
3. मुख्य प्रशासनिक भवन के कैंटीन में वाटर कूलर लगाने, मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था ठीक करने, कारखाना के ऑफिसो में शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगाने,
4. फर्नीचर व कूलर की व्यवस्था करने, कारखाना के स्वास्थ्य केंद्र को एयर कंडीशन करने आदि को लेकर चर्चा करके इन प्रमुख समस्याओं को हल करने हेतु मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय से मांग की गई.
मुख्य कारखाना प्रबंधक ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके त्वरित निदान का आश्वासन दिया है. महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी,
कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, बृजपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, सतीश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव, चंदेश्वर उपाध्याय इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.