agazbharat

परिवार परामर्श केंद्र ने अपनी नियमित काउंसिलिंग के दम पर पति और पत्नी के बीच में उपजे विवाद को सुलझा कर प्रशंसनीय कार्य किया है.

आवेदक पूजा और राजकिशोर के प्रकरण पर लगातार सतत् काउंसलिंग कर इनके बीच जो भी मनमुटाव हुआ था जिसमें पति-पत्नी को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है.

ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दुसरे के साथ रहने को राजी हो गये. पति- पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे.

इस प्रकरण को देखने में परिवार परामर्श काउंसलर प्रिया कुमारी, परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कां. अनीता पांडे,

हेड कां. कौशल्या चौहान, आरक्षी रेनू उपाध्याय आदि के द्वारा सफल प्रयास कर इस मामले को देखा गया. परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here