स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ तथा अपनी माटी अपना देश की मुहीम को सफल बनाने के उद्देश्य से अलहदादपुर बनकटी चौक, गोरखपुर में फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन आर्ट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की केंद्र निदेशिका कीर्ति गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. तत्पश्चात यहाँ की छात्रा खुशबू साहनी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत किया.
इसके बाद सोनम कुमारी, पूजा मुंडा, साक्षी यादव, मेनका एवं महिमा द्वारा किए गए एकल नृत्य ने दर्शों का मन मोह लिया. इन सभी छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों
पर भी समूह नृत्य दिखाया जिससे पूरा वातावरण तिरंगे से लबरेज होने के साथ ही समा बंध गई. इस अवसर पर मनस्वी ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक की विकास यात्रा,
अन्न से अंतरिक्ष तक के सफर के विषय में चर्चा किया है.इन उपलब्धियों पर हम सभी अपने आप को गौरवनरावित महसूस कर रहे हैं.
कार्यक्रम के अंत में भारतीय सभ्यता पर आधारित आकर्षक परिधान में फैशन शो का आयोजन, फैशन शो की थीम, भारतीयता अनेकता में एकता आदि को सामने लाया गया.
फैशन शो को देखकर सारे दर्शक फैशन डिजाइनर एवं मॉडलों ने खूब तालियां बटोरी. संस्था की केंद्र निदेशिका कीर्ति गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि
“देश को आजाद करने में हमें वीर सपूतों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए. भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान महात्मा गांधी एवं अन्य नेतावों से मिली है, हमें उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.”
संस्था के मास्टर ट्रेनर स्नेहा पांडे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘अपनी माटी अपना देश’ एवं स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ हमारे लिए शुभ है. जरुरत है कि इस विरासत को हम संजोये रखें.