गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा संबद्ध संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार को घेरा जाएगा.
प्रथम चरण में मंडलीय स्तर पर सम्मेलन और क्रमिक अनशन करके सरकार से विरोध जताया जाएगा, इसके बाद भी अगर सरकार आगामी बजट में
पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नहीं करती है तो फिर कर्मचारी समाज किसी बड़े आंदोलन के निर्णय के तरफ बढ़ेगा.
यह जानकारी ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने आज जनपद के कर्मचारियों की बैठक में दिया.
सिंचाई विभाग में हुई बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में मंडलीय सम्मेलन के लिए चार टीमें बनाई हैं
जो प्रत्येक मंडल में जाकर कर्मचारी सम्मेलन के जरिए सरकार को घेरने का कार्य करेंगी, उन्होंने बताया कि दिनांक 08 जनवरी से 11 जनवरी तक क्रमिक अनशन करेगें.
तथा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी मंडलों में सम्मेलन होगा, ऐसे में
हम जिले के सभी कर्मचारी निवेदन करते हैं कि
वह इस सम्मेलन और अनशन के लिए कमर कसकर तैयार रहे.
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि हम जनपद के सभी विभागों में जाकर कर्मचारियों से
संपर्क स्थापित करेंगे और मंडलीय सम्मेलन और क्रमिक अनशन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों के रणनीति तैयार करेंगे और सम्मेलन को सफल बनाएंगे.
उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला और अशोक पांडेय ने कहा कि अब भी वक्त है कि सरकार हमारी मांगों को मान लें अन्यथा 2024 में कर्मचारी समाज सरकार को अपनी ताकत दिखाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव और संचालन फुलई पासवान ने किया.
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मदन मुरारी शुक्ल, वरुण वर्मा, प्रभु दयाल सिन्हा, इंजी. राम समुझ, कृष्ण मोहन गुप्ता,
जामवंत पटेल, फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय, प्रभु दयाल सिन्हा, अशोक सिंह, जामवंत पटेल, विजय शर्मा, विनीता सिंह,
यशवीर श्रीवास्तव, अनूप कुमार, अनिल द्रिवेदी, संतोष कुमार सिंह, बंटी श्रीवास्तव, रामधनी पासवान सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.