गोरखपुर: एम्स के आर्टोरियम हाल में एम्स निर्देशक डॉक्टर सुरेखा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने फॉरेंसिक साइंस ट्रेनिंग का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थानों के संबंधित उपनिरीक्षक यहां पहुंच कर बारी-बारी से ट्रेनिंग में प्रतिभाग कर दक्षता प्राप्त करेंगे.
इस सम्ब्नध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले राजपत्रित अधिकारी एम्स संस्थान में ही
फॉरेंसिक साइंस साइबर सिक्योरिटी, की जांच आसान करने में दक्षता प्राप्त कर लेने से अफसरों को दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, साथ ही कम समय में सटीक रिपोर्ट मिल सकेगी.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि फॉरेंसिक मामलों की जांच के लिए अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. फॉरेंसिक के विशेषज्ञ होने से यहां गंभीर मामलों की जांच हो जाएगी.
अभी फॉरेंसिक के मामलों में रिपोर्ट आने में देरी होती है जिससे न्यायालयों में भी सरकार की ओर से पक्ष रखने में समय लगता है.
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, एम्स निदेशक सुरेखा, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे.