Gorakhpur: एकता फोरम द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में कौमी एकता और गांधी विषय पर सेमिनार का आयोजन हैपी मैरेज हाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हिंदी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा द्वारा की गई.
वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक मोहम्मद मोहसिन खान ने किया. प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में एक जहरीली विचार धारा चल रही है जो समाज में जहर फैलाने के काम में जुटी हुई है.
रोज उसके माध्एयम से एक नया जहर फैलाया जा रहा है. आज जब हर तरफ युद्ध व हिंसा है गांधी के विचार सबसे ज़्यादा प्रासंगिक हैं.
इस जहर का मुकाबला करने के लिए हमें अपने पूर्वजों को याद करना पड़ेगा. यह पितृपक्ष चल रहा है जिसमें पूर्वजों को जल चढ़ाया जाता है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लोहिया भी हमारे पूर्वज हैं, उन्हें भी हमें याद करने की आवश्यकता है. देश में आक्सीजन बढ़ाने का नतीजा यह है कि इस बार पितृ विसर्जन 2 अक्टूबर को हो रहा है,
जब भी हम संकट में होते हैं तो देश भी संकट में होता है. देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में सतर्क रहने की जरुरत है.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल यादव, अवधेश यादव, विजय बहादुर यादव, अमरेन्द्र निषाद, प्रहलाद यादव, शब्बीर कुरैशी, नगीना प्रसाद साहनी,
रजनीश यादव, जियाउल इस्लाम, एजाज अंसारी, शहाब अंसारी, अनारकली, कंचन, सुशीला भारती, बिन्दा, रुबी, अनस, अनुपम सहित शहर के गणमान्य नागरिक व सभी राजनीतिक दलों के नेतागण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.