गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज ‘नो व्हीकल डे’ के अवसर एनएसएस के स्वयंसेवकों, शिक्षकगण एवं अधिकारियों ने पैदल यात्रा की.
पैदल यात्रा का नेतृत्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय सिंह ने किया. NSS के पूर्व को-ऑर्डिनेटर प्रो केशव सिंह तथा को-ऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र कुमार समेत कई शिक्षको ने इस यात्रा में सहभागिता की.
आज पूरा परिसर ऑटो मोबाइल वाहनों के प्रवेश से मुक्त रहा. विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ऑटोमोबाइल वाहन नहीं ले गए.
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर ‘नो व्हीकल डे’ मनाने का निर्णय लिया था.
बताते चलें कि विश्वविद्यालय ने इस पहल की शुरुआत 31 अगस्त, 2021 (अगस्त महीने के आखिरी कार्यदिवस) से की थी.
परिसर में दाखिल होने के लिए पैदल, साईकिल, ई-बाइक या ई-रिक्शा का ही इस्तेमाल किया गया है. “नो व्हीकल डे” विश्विद्यालय की ‘ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस’ के दिशा में पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.