राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले श्रम विभाग में कर्मचारियों ने हड़ताल की तैयारी व बैठक किया जिसकी अध्यक्षता
श्रम विभाग के अध्यक्ष यशवीर श्रीवास्तव तथा संचालन पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के युवा अध्यक्ष देवेश सिंह ने किया.
तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष और एनजेसीए के सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि
“हड़ताल का विगुल बज चुका है. 19 मार्च को जिला मुख्यालय पर हड़ताल का ज्ञापन देकर 01 मई से देश के सभी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे.”
PRKS के महामंत्री और एनजेसीए के संयोजक विनोद राय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के सब्र का इम्तिहान ले रहे थी, अब वह इम्तिहान पूरा हो चुका है.
देश के सभी कर्मचारी एकजुट होकर हड़ताल के लिए कमर कस चुके हैं. हम संवैधानिक तरीके से हड़ताल कर सरकार से अपना हक वापस लेंगे.
इस अवसर पर परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, वरूण वर्मा बैरागी, अनूप कुमार, इजहार अली, शशि कला सिंह, कृतिका श्रीवास्तव, राकेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.