गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक सम्पत्ति के विवाद में ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक विपिन सिंह ने अपने बड़े भाई डॉ. कौशल किशोर सिंह पर रिवाल्वर तान दिया.
कौशल किशोर ने विधायक विपिन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 30 अगस्त तक घर छोडक़र चले जाने का अल्टीमेटम दिया है.
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में 26 अगस्त से प्रापर्टी का विवाद चल रहा है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, वीडियो में विधायक रिवाल्वर ताने नहीं दिख रहे हैं बल्कि दोनों पक्षों में बहस हो रही है.
रविवार शाम विधायक विपिन सिंह और उनके भाई डॉ. कौशल किशोर के परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद हो गया था जिसको लेकर डॉ. कौशल किशोर ने
विधायक विपिन सिंह के खिलाफ कैंट पुलिस को तहरीर दी है. आरोप है कि 4 दिनों से पुलिस मामले को मैनेज करने में विधायक के घर पहुंच रही है.
उधर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि पुलिस को इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. विधायक के बड़े भाई डॉ. कौशल किशोर का कहना है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने से इंकार किया है.
डॉ. कौशल किशोर सिंह ने बताया कि विधायक विपिन सिंह और मेरा परिवार कैंट इलाके के दाउदपुर में एक साथ एक ही मकान में रहता है.
कुछ प्रॉपर्टी पिता अंबिका सिंह के नाम है जबकि कुछ प्रॉपर्टी मां के नाम पर है. विधायक विपिन सिंह मां से पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम कराना चाहते हैं.
इसे लेकर परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. डॉ. कौशल किशोर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके छोटे भाई विपिन सिंह, प्रॉपर्टी को लेकर बड़े भाई से दुश्मनी रखते हैं.
उधर विधायक के पीआरओ प्रभाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला पूरी तरह बेबुनियाद है. विधायक की ओर से भी पुलिस को जरूरी जानकारी दी गई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है.
बड़े भाई के सभी आरोप पूरी तरह गलत हैं, विधायक को बदनाम करने की साजिश चल रही है. रिवाल्वर तानने की बात पूरी तरह झूठी है. बहरहाल, मामला हाईप्रोफाइल होने से पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से हिचक रही है.