‘हरीश’ स्मृति प्रथम मण्डलीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर चैम्पियन

Gorakhpur: गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में स्व0 धीरज सिंह “हरीश” स्मृति प्रथम मण्डलीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर मण्डल की चार हॉकी टीमों नें प्रतिभाग किया.
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमलेश पासवान जो ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया. बता दें कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को ई0 श्रवण कुमार,
मनीष सिंह, पंकज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह आगू एवं समस्त परिवार ने पुष्पगुच्छ देकर तथा सत्यपाल पाल नें बैंच अलंकृत कर स्वागत किया.
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करते हुए स्व0 धीरज सिंह हरीश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया. कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय फरदनी भरैय्या एवं हजारीपुर गोरखपुर के छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समा बांध दिया.
उद्मुघाटन के इस मौके पर मुख्य अतिथि नें शांति का प्रतीक गुब्बारा छोड़कर प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी द्वारा शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया.
अन्त में मुख्य अतिथि ने स्व0 धीरज सिंह हरीश जी के जीवन काल की यादों का उदगार करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर मनीष सिंह वरिष्ठ भाजपा/पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, आदित्य प्रताप सिंह आगू उपाध्याक्ष उ0प्र0 कुश्ती संघ, सहित कु0 नेहा सिंह एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे.
फाइनल मैच का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया तथा पुरस्कार वितरण एवं समापन के मुख्य अतिथि डॉ0 आर0पी0 सिंह निदेशक खेल उ0प्र0 ने अपने कर कमलों से विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
खेले गये मैचों के परिणाम निम्न प्रकार हैं-
1. प्रतियोगिता का प्रथम मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम महराजगंज के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर नें महराजगंज को 03-0 गोल के अन्तर से पराजित किया. रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर की तरफ से अमीर, भहासकर तथा हैदर ने एक-एक गोल किया।
2. दूसरा मैच एफसीआई गोरखपुर बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया के मध्य खेला गया जिसमें एफसीआई गोरखपुर नें स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया को 07-01 गोल के अन्तर से पराजित किया.
एफसीआई गोरखपुर की तरफ से राजन गुप्ता नें तीन गोल तथा राजीव रंजन, अनूप मौर्या, जनार्दन एवं अनवर नें एक-एक गोल किया.
3. तृतीय मैच महराजगंज स्टेडियम बनाम देवरिया स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें महराजगंज स्टेडियम नें देवरिया स्टेडियम को 05-0 गोल के अन्तर से पराजित किया.
महराजगंज स्टेडियम की तरफ से आर्यन चौधरी, गौरव त्रिपाठी, अविनाश कुमार, करन विश्वकर्मा तथा राजू नें एक-एक गोल किया.
4. फाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम एफसीआई गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर नें एफसीआई गोरखपुर को 02-0 गोल के अन्तर से पराजित किया.
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर की तरफ से रंजन गौड़ एवं सरताज ने एक-एक गोल किया. इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रीता मिश्रा, सूर्यनाथ शर्मा, वकार, अनवर कुमार, शिवम कुमार, कु0 नेहा सिंह आदि नें निभाई.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!