- घटना बड़ौदा यूपी बैंक के सोनबरसा शाखा की है
गोरखपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां बैंक में सो रही महिला कर्मचारी ने जगाने पर रुपये निकालने गए बुजुर्ग को बेरहमी से पीट दिया.
विरोध करने पर लंच बाक्स से कान के पास हमला कर बैंक से बाहर निकाल दिया. घटना के बाद बुजुर्ग बैंक के बाहर ही बिलख पड़े.
स्थानीय लोग उन्हें अपने साथ हरपुर बुदहट थाने ले गए जहाँ महिला कर्मचारी के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
खाते से रुपये निकालने गए थे वृद्ध:
हरपुर बुदहट थाना के सोनबरसा चौराहे पर बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा स्थित है. बुधवार को सोनबरसा निवासी 98 वर्षीय भेल्लर पुत्र लुट्टर अपने पोते के साथ दोपहर बाद तीन बजे खाते से किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने पहुंचे.
बुजुर्ग भेल्लर का आरोप है कि महिला कैशियर अपनी कुर्सी पर झपकी ले रही थी. उन्होंने कई बार उसे उठाने की कोशिश की.
नहीं उठने पर उन्होंने तेज आवाज लगाते हुए महिलाकर्मी को जगाते हुए पैसा निकालने की बात कही. इसके बाद महिलाकर्मी नाराज होते
अपनी कुर्सी से उठी और बगल में रखे लंच बाक्स से कान के पास पीट दिया और पैसा नहीं देते हुए बैंक से बाहर निकाल दिया.
हमले में बुजुर्ग के कान का पर्दा फटा:
इससे बुजुर्ग के कान का पर्दा फट गया और वह रोने लगे. रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बुजुर्ग के पास पहुंचे.
उन्हें शांत कराते हुए हरपुर बुदहट थाने ले गए. वहीं महिला द्वारा बुजुर्ग के साथ किये गए अव्यवहारिक व्यवहार पर शाखा प्रबंधक कैलाश ने बताया कि महिला का व्यवहार सभी के साथ इसी प्रकार का रहता है.
हरपुर बुदहट थाना प्रभारी विज्ञानकर सिंह ने कहा कि भेल्लर की तहरीर पर महिलाकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.