हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी त्योहारों के मौके पर प्रशासन का सहयोग भी करती है और जब त्यौहार सकुशल संपन्न हो जाते हैं तो अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने तथा हौसला अफजाई के लिए सम्मानित करने का कार्य भी करती है.
बरसों से इसी क्रम में आज संरक्षक शाकिर अली सलमानी हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा तथा एडीएम सिटी, एसपी सिटी महोदय को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया.
शाकिर अली सलमानी ने कहा कि- “भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति को बचाए रखना, सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना हमेशा भारत के गुलशन में सजाए रखना ऊंच नीच की
दीवारों को गिरा कर सिर्फ हिंदुस्तानी इंसान बनकर हमें त्योहारों को सेलिब्रेट करना है.” राष्ट्र हित, समाज हित तथा देश हित में अपना योगदान देने तथा अपने बच्चों को आईपीएस,
पीसीएस, इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक बनाने के लिए अग्रसर रहने की जरूरत है. साथ में धार्मिक शिक्षा भी दें ताकि एक अच्छा इंसान बने.
इस अवसर पर महासचिव हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि-“हम सब मिलकर त्योहारों को संगठित होकर मनाएं तभी अपनी सांस्कृतिक विरासत को ऊँचाई दे सकेंगे.”
ऑल इंडिया हियुमन राइट्स के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी ने कहा कि-“मुख्यमंत्री के शहर में खिचड़ी का पर्व सबसे बड़ा तथा शांतिपूर्वक निपटा इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देते है.”
हम लोग इसी तरह से सुरक्षा को मजबूत करते हुए प्रशासन के साथ मिलजुल कर ईद हो, बकरीद हो, चाहे होली हो सबको सकुशल संपन्न कराने का कार्य करना है.
गौतम लाल श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी जो काम कर रही है वह सराहनीय कार्य है. अफरोज अहमद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज भारत आगे बढ़ रहा है हम सबको अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलानी है.
इस अवसर पर डॉ सुधाकर पांडे, शाकिर अली सलमानी, सैय्यद इरसाद अहमद, विजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद रजी, अफरोज़ अहमद, शकील शाही, आदित्य दुबे, योगेंद्र गौड एडवोकेट उपस्थित रहे.