agazbharat
  • युसूफ कमाल ने 99.25% अंक लाकर मंडल में किया कमाल
  • यहाँ शिक्षा की गुणवत्ता से नहीं होता है समझौता: प्रबंधक अनन्य प्रताप शाही

गोरखपुर: गोरखपुर के सिविल लाइन्स में स्थित एचपी चिल्ड्रन एकेडमी के 10वीं के छात्र युसूफ कमाल ने आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में

99.25% अंक प्राप्त कर जिला और मंडल टॉप करके विद्यालय और पुरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. यूसुफ कमाल के पिता पेशे से डॉक्टर हैं और मां गृहणी हैं.

इस उपलब्धि से खुश होकर एचपी चिल्ड्रेन अकादमी सिविल लाइंस के प्रबंधक अनन्य प्रताप शाही ने कहा कि युसूफ कमाल ने विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले और मंडल का नाम रोशन किया है.

हमारे विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होता है, हमारा मूल सिद्धांत है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए, इसको लेकर हमेशा से ही जोर रहता है.

इसमें माता-पिता और शिक्षकों का जो आपसी व्यवहारिक समन्वय बनता है, वह महत्वपूर्ण है. गर्व के इस मौके पर उन्होंने एचपी चिल्ड्रेन अकादमी के शिक्षकों और यूसुफ कमाल के माता-पिता को धन्यवाद दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here