ईद मिलादुन्नबी: महफिल के साथ बड़े धूम-धाम से निकला जुलुस, जगह-जगह बंटे लंगर

गोरखपुर: आज इस्लामी माह रबीउल अव्वल शरीफ की 12 तारीख़ पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश का दिन है जिसे पूरी दुनिया ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में मनाती है.

रविवार को यह पर्व अकीदत, एहतराम व सादगी के साथ मनाते हुए आज थाना रामगढ़ताल में पड़ने वाले क्षेत्र में बड़गो, चिलमापूर, गेहुंआसागर, भरवलिया, आजादनगर, बुनियादी बगिया का जुलूस बड़े धूम धाम से निकली.

ईद मिलादुन्नबी व जुलूस-ए-मोहम्मदी की जुलूस में बड़ा उत्साह देखने को मिला जिसमें लोग कड़ी धूप में भी जुलूस में इस्लामी परचम (झंडा) व बैनर के जरिए दीन-ए-इस्लाम का पैग़ाम देते हुए दिखे.

जुलूस में पैग़ंबरे इस्लाम के जीवन, क़ुरआन और हदीस से जुड़ी तख्तियां, बैनर व मस्जिदों के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा.

दरूदो-सलाम और नारा-ए-तक़बीर व नारा-ए-रिसालत की सदाएं बुलंद किया गया. वहीं जलसा व मिलाद की महफिलों में उलमा-ए-किराम पैग़ंबरे इस्लाम की रिसालत,

अज़मत, बड़ाई व फज़ीलत बयान कर लोगों से सच्चाई, ईमानदारी तथा शरीअत के मुताबिक ज़िन्दगी गुजारने की अपील किया.

आजाद नगर, रुस्तमपूर में लंगर भी बांटा गया, थाना रामगढ़ ताल पुलिस टीम जुलूस निकलवाने में सक्रिय दिखी जिसमें आजाद नगर चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम आनंद सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ लगी रहीं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!