अर्धनग्न होकर कर्मचारी समूह सरकार से करेगा पुरानी पेंशन बहाली की मांग–रूपेश

  • पेट की रोटी के लिए पेट खोल कर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी–मदनमुरारी

गोरखपुर: प्राप्त जानकारी के मुआतबिक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 21 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने को तैयार हैं.

प्रदर्शन को लेकर परिषद की गोरखपुर शाखा ने सिंचाई विभाग में बैठक करके पूरी रणनीति भी बनाई है. इस बैठक की अध्यक्षता सिंचाई विभाग के अध्यक्ष

फुलाई पासवान और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया. रणनीतिक बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के अमृत काल में भी कर्मचारियों के बुढ़ापे की रोटी खतरे में है. एक तरफ सरकार एक देश, एक चुनाव की पक्षधर है वहीं एक देश, एक पेंशन पर मौन धारण किए हुए है.

सरकार के ध्यान को आकृष्ट करने के लिए कर्मचारी समाज 21 सितंबर को सायं 5:00 बजे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेगा, और सरकार से पुराने पेंशन बहाली की मांग करेगा.

उन्होंने कहा कि देश का राज्यकर्मी, शिक्षक, पेंशनर, पुलिस,अर्ध सैनिक बल, सफाई कर्मचारी, पोस्टलकर्मी, रेलकर्मी अपने परिवार रिश्तेदार मित्र के साथ

जिनकी संख्या लगभग 20 करोड़ है, यह सभी उसी को वोट करेंगे जो पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेगा. अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि

“21 सितंबर को जिले के सभी कर्मचारी शिक्षक पने और अपने परिवार के पेट की रोटी के लिए, पेट खोल कर प्रदर्शन करेंगे.”

बैठक को राजेश सिंह, कनिष्क गुप्ता, श्याम नारायण शुक्ला, अशोक पांडेय आदि ने भी संबोधित किया जबकि वरुण वर्मा बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल,

अनिल द्रिवेदी, अशोक पांडेय, ई० रामकिसून, ई० शंकर प्रसाद मिश्र, जयराम गुप्ता,संजय कुमार श्रीवास्तव, अशोक पाठक आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!