agazbharat
  • तुर्रा बाजार रामपुर में इंडियन पुलिस महा संगठन ने लोगो के साथ बैठक की और प्रशासन को आत्म बल देने की किया अपील

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ‘इंडियन पुलिस महा संगठन’ का विस्तार करने के उद्देश्य से रीता देवी के नेतृत्व में तुरा बाजार, ग्राम रामपुर में बैठक का आयोजन किया गया.

इसमें संस्था के चेयरमैन चंद्र शेखर तिवारी तथा उनके सलाहकार गोविंद मिश्रा उपस्थित रहे. बैठक के दौरान संस्था के उद्देश्य एवं कार्य सहित रोजगारपरक योजनाओं से लोगों को कैसे लाभान्वित किया जाए, पर भी चर्चा हुई.

इसके अतिरिक्त पब्लिक और प्रशासन के बीच सामंजस्य को कैसे बेहतर ढंग से स्थापित किया जाए ताकि समाज में हो रहे अपराधों को खत्म करने में मदद मिल सके, इस पर भी चर्चा की गई.

AGAZBHARAT

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन शेखर तिवारी ने बताया कि यदि पुलिस प्रशासन को आम जनता का सहयोग बिना किसी दबाव के मिलता रहे तो समाज में फैल रहे अपराधों को कम किया जा सकता है.

चुंकि अपराधी भी समाज का एक हिस्सा है, ऐसे में समाज में होने वाली बुराइयों को समाप्त करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा तथा सबको जागरूक करना होगा.

जिस दिन प्रशासन को पब्लिक का सहयोग मिला प्रारंभ हो जाएगा तो निश्चित तौर पर समाज में व्याप्त अनेक बुराइयां समाप्त हो जाएंगी.

आज बेरोजगारी एक प्रमुख मुद्दा है जिससे लड़ने के लिए हमें व्यापारियों का सहयोग करना होगा ताकि व्यापारी अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कर सके.

समाज में तब्दीली लाने के लिए जरूरी है कि हम अपने क्षेत्र को जिले के पत्रकारों का सम्मान करें तभी वह शोषण, अत्याचार और बुराइयों के विरुद्ध आवाज उठा कर सरकार से अवगत कराएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here