AGAZBHARAT
  • जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन एवं गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ दीप कोलाज कार्यक्रम

गोरखपुर: प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीते 05 जून के जन्मदिन के अवसर पर उनके यशस्वी जीवन की कामना को लेकर

जागरूक गोरखपुर (जागो) फाउंडेशन एवं गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रामगढ़ताल स्थित नौकायन जेट्टी पर रोचक एवं अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसमें लगभग 22 कलाकारों नें सात हज़ार दीयों द्वारा रंगीन दीपकों के कोलाज से उत्तर प्रदेश के पटल पर मुख्यमंत्री के मुस्कुराते चेहरे की तस्वीर उकेरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

AGAZBHARAT

मुख्यमंत्री के पचासवें जन्मदिन पर 50 वर्ग मीटर के दायरे में केसरिया बैकग्राउंड में उकेरा गया मुख्यमंत्री का मुस्कुराता चित्र बेहद आकर्षक लग रहा था.

चूंकि जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन द्वारा विगत पांच जून को महामहिम राष्ट्रपति के दौरे के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन टल गया था.

इस अवसर पर नागरिक समाज के 50 लोगों को पौधे देकर भी सम्मानित किया गया. जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन के अमित सिंह पटेल ने इस अवसर पर कहा कि

“प्रदेश में मुख्यमंत्री की मुखाकृति को दीप कोलाज के माध्यम से चित्रित करने का यह उत्तर प्रदेश का पहला कार्यक्रम है.

यह नागरिक समाज की ओर से मुख्यमंत्री को शुभकामना देने का अनूठा प्रयास है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा.”

गोरखपुर उद्योग व्यापार असोसिशन के जिलाध्यक्ष नितिन जायसवाल नें सभी का आभार प्रकट कर शुभकामना दी.

कार्यक्रम में पुष्प दंत जैन, डॉ एस के लाठ, रोली लाठ, गिरजा शंकर जायसवाल, विवेक अग्रवाल, अनुपम सहाय, प्रेम प्रकाश गिरी, धीरज सिंह, सुनीता बरनवाल, श्रीनारायण पाण्डेय जी आर बरनवाल, कनक हरी इत्यादि का सम्मान हुआ.

इन कलाकारों ने बनाया दीप कोलाज:

शिवम गुप्ता, शिवम कुमार, शिवम शर्मा, शीनीला द्विवेदी, शालिनी पासवान, साक्षी दुबे, सुष्मिता गुप्ता, प्राची पाठक, गौरी, अभिषेक,

रोशन, प्रकाश राव, निकिता यादव, मौसम सिंह, हर्षिता, नीशू यादव, बबीता, काजल साहनी, रेखा, अनामिका, रितु व तरुण सरावगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here