‘जायसवाल महिला विकास समिति’ ने बच्चों में शिक्षा की चलाई मुहीम

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से ‘जायसवाल महिला विकास समिति’ के तत्वावधान में सूरजकुंड स्थित काली मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस संस्था की अध्यक्ष रीना जायसवाल ने बताया कि- “कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति आ रही उदासीनता को हटाना है और रुचिपूर्ण पढ़ाई करने के प्रति उत्साहित करना है.”

AGAZBHARAT

हम यह भलीभांति जानते हैं कि शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति का समग्र विकास संभव है. ऐसे में इस मुहीम को आगे बढ़ाने की जरूरत है.

इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से सिंधु जायसवाल, मीना जायसवाल, विनीता जायसवाल, सीता जायसवाल का सहयोग रहा.

मंत्री सीता जायसवाल ने कहा कि एक शिक्षित नागरिक ही देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. जबकि संगठन मंत्री विनीता जायसवाल ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी दी.

वरिष्ठ सदस्य मीना जायसवाल ने बच्चों को अक्षर की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला. जायसवाल महिला विकास समिति द्वारा लगभग 50 बच्चों को पुस्तक,

पुस्तिका, पेंसिल, रबड़, खाद्य पदार्थ तथा पेय पदार्थ उपहार स्वरूप दिया गया. इस अवसर पर पीहू, कनिष्का, आंचल, कृष्णा, रितेश इत्यादि बच्चे उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम का संचालन मीना जायसवाल ने करते हुए प्रार्थना द्वारा किया जिसमें संयोजक के रूप में रानी, माया ठाकुर का सहयोग रहा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!