गोरखपुर: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में हर वर्ष की भांति इस अवसर पर एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी रेंज जे रविंद गौड़,
मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, एसपी सिटी सोनम कुमार, एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम, सीओ कैंट एएसपी राहुल भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
गोरखपुर के पुलिस लाइन परिसर के कृष्ण मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है.
आपको बता दें कि जन्माष्टमी एक ऐसा त्योहार है जिसे भारतवासी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. इस पवित्र दिन को भक्त मंदिरों में भगवान से प्रार्थना कर उन्हें भोग लगाते हैं.
इस दिन लोग अपने घरों में बालगोपाल को दूध, शहद, पानी से अभिषेक कर नए वस्त्र पहनाते हैं. लोग खुशियां मनाते हैं. जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती हैं,
पौराणिक ग्रथों के अनुसार भगवान विष्णु ने इस धरती को पापियों के जुल्मों से मुक्त कराने के लिए भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिए था.
श्रीकृष्ण ने माता देवकी की कोख से इस धरती पर अत्याचारी मामा कंस का वध करने के लिए मथुरा में अवतार लिया था. इनका पालन पोषण माता यशोदा ने किया, श्रीकृष्ण बचपन से ही बहुत नटखट थे.
उनकी कई सखिंया भी थीं और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्णलीला सम्बन्धित भव्य झांकियो,
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.