- भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए कमर कसे कर्मचारी–विनोद राय
गोरखपुर: ‘पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच’ (NJCA) के बैनर तले एक बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री
विनोद राय और संचालन ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोजक विनोद राय ने कहा कि कर्मचारी समाज अब पेंशन के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है.
हम सभी कर्मचारियों से अपील करते हैं कि तारीख 08 जनवरी से शुरू होने वाली भूख हड़ताल के पहले दिन का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन गेट नंबर 01
पीआरकेएस के केन्द्रीय कार्यालय के समक्ष की जाएगी, यह लड़ाई आप की है. आप सभी भूख हड़ताल के लिए कमर कस कर तैयार हो जाएं.
मुख्य अतिथि व सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश का कर्मचारी वर्षो से अपने मौलिक अधिकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है
लेकिन यह गूंगी, बहरी सरकार हमारी बात नहीं मान रही हैं. 08 जनवरी से होने वाली भूख हड़ताल सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों का परिणाम है.
कर्मचारी नेता अशोक पांडेय ने कहा कि मेकप के समय में (अर्थात जवानी में) हमें वेतन मिलता था परंतु जब चेकप का समय आएगा (बुढ़ापा में) तो हमारा हाथ खाली रहेगा, इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होनी चाहिए.
इस अवसर पर मुरारी शुक्ला, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अनिल द्रिवेदी, गंगेश्वर दुबे, अशोक पांडे, श्याम नारायण शुक्ल, खजांची शाह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, हरकेश बहादुर सिंह, जामवंत पटेल सहित सैकडों कर्मचारी उपस्थित रहे.