गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सांसद रायबरेली राहुल गांधी का जन्मदिन

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक INC के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रायबरेली राहुल गांधी का जन्मदिवस गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं सांसद प्रत्याशी बांसगांव सदल प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि प्रो वी बी उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विचार विभाग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसपी त्रिपाठी ने किया जबकि मुख्य अतिथि सदल प्रसाद ने राहुल गांधी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि

“राहुल गांधी ने पूरे देश में नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो पैदल मार्च किया. राहुल जी ने 6,000 किलोमीटर पद यात्रा करके देश के गरीब, किसान, युवा, बेरोजगार एवं सभी वर्गों में एक अलग पहचान बनाई.

राहुल गांधी ने कभी सत्ता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. उनका एक ही उद्देश्य है कि हम कैसे व्यवस्था को बदलें? उनकी यात्रा का उद्देश्य गांधी जी की यात्रा की तरह ही था.”

सम्मानित अतिथियों में शिवचंद्र राम ने बताया कि राहुल जी का जन्म दिन  तब मनाना सार्थक होगा जब हम उनके विचार एवं व्यक्तित्व को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारें.

उनकी काबिलियत का ही नतीजा था कि राहुल गांधी ने मोदी को झूठ, जुमलेबाज नेता के रूप में साबित कर दिया है. वहीँ के.सी भारती ने कहा कि जब राहुल गांधी 14 वर्ष के थे तब उनकी दादी की हत्या हो गई थी.

राहुल गांधी 2004 में भारतीय राजनीति में आए. उनके साथ सत्ता दल भाजपा की आईटी सेल ने राहुल गांधी को पप्पू बनाने के लिए काम किया.

2014 से लेकर अब तक स्थाई सरकार ने संस्थाओं को बेच दिया अर्थात प्राइवेट हाथों में आ गया. सविता राय ने कहा कि देश का जो भी विकास हुआ वह कांग्रेस के शासनकाल में ही हुआ.

राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए सत्ताधारी दल द्वारा अरबों रुपए खर्च किए गए. अरविंद निषाद ने कहा कि इस देश में जो भी असामाजिकता, शोषण और दमन का चक्र चल रहा था,

इन सब के विरुद्ध इस देश के विकास के लिए राहुल गांधी ने लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों की नज़र उनकी तरफ लगी हुई है इस देश का लोकतंत्र संविधान खतरे में था उसको बचाने का काम राहुल गांधी ने किया है.

इस अवसर पर प्रोफेसर कौलेश्वर प्रियदर्शी, डॉ ब्रजेश कुमार, जय नारायण शुक्ला, अविनाश पति त्रिपाठी, जेपी नायक, प्रमोद कुमार अश्वनी सिंह समेत सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!