बेख़ौफ़ चोरों ने खजनी रूद्रपुर में घर का ताला तोड़कर लाखों की किया चोरी

खजनी थाने के समीप स्थित रूद्रपुर गांव के भिटनी टोला के निवासी समीउल्लाह उर्फ तूफानी पुत्र मुनीफ के खाली पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाकर 2 लाख रुपए नकद समेत लाखों रुपए के जेवर उड़ा ले गए‌‌.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है‌. खजनी थाने में दी गई नामजद तहरीर में पीड़ित समीउल्लाह उर्फ तूफानी ने बताया कि-

“वह अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में 19 जून को शाम लगभग 6 बजे अपने पूरे परिवार के साथ संत कबीरनगर गए थे. सुबह को पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी हुई है.”

AGAZBHARAT

सूचना मिलते ही सुबह अपने घर पहुंचे तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए. चोरों ने घर के गेट, मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया था और आलामारी, लाॅकर,

बक्से आदि के आधा दर्जन ताले तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपए नकद और सोने की झाली, बाली, झुमका, दो चैन, पाजेब, पायल आदि चुरा ले गए.

AGAZBHARAT

बीती रात लगातार बारिश होती रही थी और मौसम ठंढा होने से लोग अपने घरों में सोते रहे. बारिश के शोर का चोरों ने लाभ उठाया और बेखौफ होकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित ने बताया कि घर में बेटी के शादी की तैयारी चल रही थी जिसके लिए सारा इंतज़ाम किया गया था. खजनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

मौके पर जांच के लिए पहुंची फाॅरेंसिक टीम को भी कुछ सुराग मिले हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!