मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती को समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर
निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में जिसका संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम व जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया.
इस मौके पर अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने ‘किसान दिवस’ पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
को ‘भारत रत्न’ देने की माँग करते हुए कहा कि- “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश की आजादी के पहले से ही वे किसान, मजूदरों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे.
वे किसानों की समस्याएं सुन कर बहुत द्रवित हो जाया करते थे और कानून के ज्ञान का उपयोग वे किसानों की भलाई के लिए करते थे.
दरअसल चौधरी चरण सिंह गरीबों व किसानों के मसीहा थे. अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भी उन्होंने मजदूरों व किसानों को प्राथमिकता दी.
भाजपा नेताओं को गरीब, किसान से कुछ लेना देना नही है. भाजपा सरकार में कृषि की घोर उपेक्षा का परिणाम है कि किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जान चली गयी.
जब तक खेती को बढ़ावा नहीं मिलेगा विकास दर का बढ़ना असंभव है. किसानों की हितैषी केवल सपा ही है जिसने हमेशा किसान और मजदूर के लिए काम किया.
इस दौरान प्रमुख रुप से डॉ मोहसिन खान, अवधेश यादव, विधायक विनय शंकर तिवारी, मिर्जा कदीर बेग, सिंहासन यादव, संजय पहलवान,
रुपावती बेलदार, हाजी शकील अंसारी, राघवेंद्र तिवारी राजू, मैना भाई, बिंदा देवी, कीर्ति निधि पांडे, कंचन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.