AGAZBHARAT
  • लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त
  • ऑल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्य एकेडमी ने कैग (नई दिल्ली) को 15 रनों से हराकर लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.

गोरखपुर: रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुक़ाबले में कैग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य एकेडमी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 195 रन बनाए.

लक्ष्य एकेडमी  के लिए अरूण ने 48 रन, विशन ने 46, एकांश ने 33 रनों का योगदान दिया.

AGAZBHARAT

कैग के शुभम् शर्मा ने 3, राहुल और अर्पित ने 2-2 और वंदितं और सुबोध  ने 1-1 विकेट लिए.

ज़बाब में कैग की टीम 40 वें ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. हिमांशु राणा ने 52 और अर्पित ने 26 रनों का योगदान दिया.

लक्ष्य के राजेश शर्मा ने 4 विकेट, अरूण ने 3, रोहित ने 2 और दीपक ने 1 विकेट लिए. इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, लक्ष्य के अरुण को शालू वलानी ने दिया.

जबकि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के सौरभ दूबे को ट्राफी व 11000 नगद पुरस्कार अतुल सर्राफ (ऐस्प्रा के निदेशक) ने दिया.

जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार कैग के वंदितं को ट्राफी व 11000 नगद पुरस्कार व प्रतियोगिता के

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कैग के हिमांशु राणा को ट्रॉफी व 21000 नगद पुरस्कार विशिष्ट अतिथि पंकज राय ने दिया.

आज के फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता संजयन त्रिपाठी ने किया जबकि प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में

यूपीसीए के निदेशक डाक्टर युद्धवीर सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक/गोरखपुर जोन अखिल कुमार उपस्थित रहे जिनका स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव ने बुके देकर कर किया.

अतिथियों का स्वागत लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर हर्ष सिन्हा ने किया जिन्होंने विस्तार से लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में सभी अतिथियों को अवगत कराया.

मुख्य अतिथि डाक्टर युद्धवीर सिंह ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी.

जबकि अतिथि अखिल कुमार ने अपने सम्बोधन में दोनों टीमों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की उपाध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने दिया.

डाक्टर युद्धवीर सिंह और अखिल कुमार ने विजेता टीम को लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी व 300000 नगद व उपविजेता टीम को ट्राफी व 200000 नगद पुरस्कार प्रदान किया.

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने आज फाइनल के अवसर पर गोरखपुर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुब्रत चटर्जी, क्रिकेट में ध्यान शाही,

बास्केटबॉल में स्कन्द राय को, जबकि अंतराष्ट्रीय डेफ बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को अदिति रंजन श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मंडल क्रिकेट संघ के सचिव गजेन्द्र नाथ तिवारी, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रेम माया,

पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बच्चन प्रसाद, मनीष सिंह, हसन नदीम, प्रेम शाही, अजीत श्रीवास्तव, डाक्टर इब्राहिम, एजाज अहमद,

फरोग अहमद, अनूप श्रीवास्तव, संजय नायक, अनूप श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता  सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here