गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक जिन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव के दौरान कम मतदान हुए थे, वहां विशेष कर युवा
तथा नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन चलाया जाएगा. इस संबंध में अपर जिला अधिकारी वित्त तथा
राजस्व एवं उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता एक्सप्रेस वैन 8 मार्च को खजनी में, प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
चिल्लुपार में 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक, बांसगांव में अपराह्न 2:00 बजे से 5:30 तक तथा चौरी चौरा में 5:00 बजे से 7:00 बजे तक मतदाताओं को जागरूक करेगी.
बताते चलें कि चौरी चौरा, बांसगांव, चिल्लुपार के क्षेत्र में इस वैन को विशेष तौर पर चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.
क्या है स्विप कार्यक्रम?
मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी का यह संक्षिप्त नाम है. इसके अंतर्गत मतदाताओं को मतदान से जुड़ी जानकारी देने, जागरूकता बढ़ाने के लिए,
भारत के चुनाव आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है. वर्ष 2009 से ही निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को सजग करने,
मत प्रतिशत बढ़ाने तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी हुई बुनियादी जानकारी देने का कार्य इस योजना के अंतर्गत किया जाता है.