- डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर देने का आदेश जारी करें सरकार–रूपेश
- पेंशनरों को रेलवे टिकट में सीनियर सिटीजन छूट हो लागू रोडवेज की बसों में भी छूट दे सरकार–अश्वनी
गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ की बैठक परिषद के कैम्प कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फखाना पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन मंत्री श्री अश्वनी ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना काल में देश की सेवा किए हैं.
इसलिए हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी से यह अपील करते हैं कि वह शीघ्र ही कर्मचारियों के डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर जारी करने का आदेश दें,
क्योंकि देश अब संकटकाल से उभर चुका है और देश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर दौड़ रही है, प्रधानमंत्री जी को अब कर्मचारियों का हक दे देना चाहिए.
मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे की टिकट में मिलने वाले छूट का आदेश पुन: जारी करें.
मा० मुख्यमंत्री योगी जी पेंशनर सहित अपने सभी वरिष्ठ नागरिक को रोडवेज किराए में भी छूट की व्यवस्था बनाएं. इससे वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनरों को बुढ़ापे में तीर्थ यात्रा वगैरह करने में आसानी होगी.
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि हम अपनी सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन की तरफ दिलाना चाहते हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपने पहले कैबिनेट की बैठक में अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने जा रही हैं.
वहीं हम यूपी के सभी कर्मचारी अपने यशस्वी मुख्यमंत्री जी से यह आस लगाए हैं कि वह भी हमें शीघ्र पुरानी पेंशन देकर कर्मचारी हित में एक ऐतिहासिक काम करेंगे.
बैठक में बंटी श्रीवास्तव, शब्बीर अली खान आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया जबकि गोसेवक वरुण बैरागी, अरुण द्विवेदी, गोविंद जी
कनिष्क गुप्ता, विनीता सिंह, यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि भूषण, डॉ० एस के विश्वकर्मा सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.