- सभी सरकारी कार्यालयों में फागिंग व छिड़काव करा कर डेंगू से कर्मचारियों की रक्षा करें नगर निगम–रूपेश
गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ की एक आवश्यक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय हांसुपुर बर्फखाना मे संपन्न हुई.
इसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में डेंगू नामक भयानक बीमारी अपने पांव पसार रही है.
हम जिला प्रशासन और नगर निगम से यह गुहार करते हैं कि वह महानगर के सभी मुहल्लों, सरकारी कार्यालयों, पुलिस थानों, समाचार पत्र कार्यालयों,
दीवानी, कलेक्ट्री व कमिश्नरी कचहरी परिसर में गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव व फागिंग करा कर इस महामारी को रोकने का काम करें.
आम नागरिकों के साथ-साथ सभी सरकारी कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओं, पुलिसकर्मियों एवं अधिवक्ता गणों के जान की रक्षा करें अन्यथा जापानी इंसेफेलाइटिस की तरह यह बीमारी भी पूर्वांचल को अपना शिकार बना लेगी.
मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नंदा नगर के 100 शैया, टीबी अस्पताल को अब डेंगू अस्पताल घोषित कर दिया गया है.
लेकिन वहां के 45 आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का नवीनीकरण अभी तक नहीं हो पाया जिसके कारण यह अस्पताल सिर्फ हाथी का दांत साबित हो रहा है.
उस डेंगू अस्पताल के कर्मचारी आज भी बदहाली का जीवन जी रहे हैं. मुख्यमंत्री, सांसद, जिलाधिकारी और कमिश्नर के आश्वासन के बाद भी
आज तक इन सभी कर्मचारियों का नवीनीकरण नहीं हो पाया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में जब जिले में डेंगू पांव पसार रहा है.
हम बिना कर्मचारियों के इस भयानक बीमारी से कैसे लड़ सकते हैं? संगठन के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि
“आज जब यह डेंगू नामक बीमारी पूरे पूर्वांचल में फैल चुकी है और इस बीमारी के कारण कितने लोग काल के गाल में समा चुके हैं तो उपरोक्त डेंगू अस्पताल के कर्मचारी डेंगू से लड़ने के बजाय अभी भी सिस्टम से लड़ रहे हैं.”
माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की लापरवाही से इस प्रकार के अव्यवस्था फैली हुई है.
हम अपने यशस्वी मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हैं कि कर्मचारियों का नवीनीकरण कर इस भयानक बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने का काम करें.
इस बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, बंटी श्रीवास्तव प्रख्यात गोसेवक वरुण बैरागी, कृष्ण मोहन गुप्ता,
शब्बीर अली, इजहार अली, अनूप कुमार, प्रभु दयाल सिन्हा, विनीता सिंह, जयराम गुप्ता, रजनीश, पृथ्वीनाथ गुप्ता, सत्यम चौहान आदि लोग उपस्थित रहे.