गोरखपुर: नेशनल एजुकेशनल सोसायटी, गोरखपुर द्वारा आयोजित ललित कला महोत्सव 2023 का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करके किया गया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर गोरखपुर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि यह विद्यालय अपने संस्थापकों के नाम से उनके स्मृति में इस प्रकार के कार्यक्रम कर रहा है.
ऐसे मनीषियों, जिन्होंने अपना सर्वस्व दान देकर शिक्षा के क्षेत्र की प्रगति के लिए कार्य किया है, उनके स्मरण की आवश्यकता समाज के लिए जरूरी है.
वर्तमान परिवेश में सभी अभिभावक अपने पाल्य की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. आज हर अभिभावक जागरूक है कि उसे किस प्रकार की शिक्षा अपने बच्चे को प्रदान करनी है.
परंतु छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक और शिक्षण संस्थाएं कम प्रयासरत दिखती है. पर यह संस्थान लगातार अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है.
छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में ललित कला महोत्सव मील का पत्थर है. इस समारोह में हुई प्रतियोगिताएं एक शिक्षण संस्थान के लिए
आवश्यक सभी प्रतियोगिताओं का मिश्रित रूप रही है. इस प्रकार का आयोजन छात्रों के सृजन हेतु एक प्रयास है जिसके लिए मैं विद्यालय परिवार की सराहना करता हूं.
डॉ मंगलेश ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त अनुभव संपूर्ण जीवन में काम आता है. छात्रों का यह समय ज्ञान सृजन का समय है, इसमें छात्र कितना तैयार होता है वही उसको स्वावलंबन देता है.
छात्र ललित कला महोत्सव जैसे मंच का उपयोग कर अपनी नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं. जरूरत इस बात की है कि अभिभावक और शिक्षक इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहभाग के लिए छात्रों को प्रेरित करें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा गांधी पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हरिनंदन श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी चीजों को अंगीकार करना चाहिए.
वे सदैव जिज्ञासु बने रहे ताकि उन्हें जहां भी कुछ सीखने का अवसर मिले, वहां से वह ग्रहण कर सकें.
इससे पूर्व नेशनल एजुकेशनल सोसायटी के सचिव मनकेश्वर नाथ पाण्डेय ने
ललित कला महोत्सव में प्रतिभाग किए सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा कहा कि जिन विद्यालयों ने हमारी सोसाइटी के प्रति
अपना विश्वास दिखाकर अपने छात्र-छात्राओं को इस समारोह में प्रतिभाग कराया मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं. समारोह में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र
दो-दो विश्व रिकार्ड बनाने वाले शिवम पटेल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. ललित कला महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने में
योगदान देने वाले संयोजकों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिंह,
रामनारायन लाल कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पूर्वी नारायण पाण्डेय व प्रधानाचार्य डॉ अनुपमा शर्मा ने भी संबोधित किया.
अतिथियों का आभार ज्ञापन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने तथा संचालन कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया.
आज के समारोह में मुख्य रूप से रोटरी क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई, प्रबंध समिति के प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय बहादुर सिंह,
डॉ सुभाष शर्मा, डॉ संजय सिंह, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव प्रज्ञा पांडेय, डॉ सुष्मिता उपाध्याय, सहित सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहे.