मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का देर शाम निधन होने की खबर प्राप्त हुई है.
गोरखपुर के धर्मशाला बाजार में स्थित तिवारी हाता में इनका आवास था, जहां इन्होंने अंतिम सांस लिया. यह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
इनके निधन की खबर मिलते ही तिवारी हाता में समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. हरिशंकर तिवारी उत्तर प्रदेश में बनने वाली कई सरकारों में सांसद और विधायक रह चुके हैं.
चिल्लू पार विधानसभा से लगभग 22 वर्षों तक विधायक बनते रहे. कांग्रेस के टिकट पर हरिशंकर तिवारी चुनाव जीते तथा उत्तर प्रदेश में मंत्री भी बने.
पूर्व मंत्री श्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद!
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/XhUsI6y0b5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2023
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है- ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.