गोरखपुर: नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बार-बार लापरवाही को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल टैक्स विभाग पहुंचकर लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि
लापरवाह कर्मचारी अपने आदतों में सुधार नहीं लाए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर निगम में एक फाइल जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसको न्यायालय द्वारा मांग की जा रही थी.
लेकिन नगर निगम टैक्स विभाग के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा फाइल को न्यायालय में समयबद्ध तरीके से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जिसकी सूचना न्यायालय द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया.
नगर आयुक्त ने संबंधित पटल कर्मचारी को उपरोक्त फाइल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस विषय में नगर निगम टैक्स विभाग की महिला कर्मचारी ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि फाइल टैक्स विभाग में उपलब्ध नहीं है.
नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किए की तत्काल फाइल हमारे पास उपलब्ध कराई जाए. उसके बावजूद नगर आयुक्त के पास उपयुक्त फाइल समय से नहीं पहुंच पाया 1:00 बजे के आस-पास नगर आयुक्त स्वयं टैक्स विभाग पहुंचकर फाइल ढूंढने लगे.
बहुत खोजबीन करने के बाद भी फाइल नहीं मिली तो नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए 2 दिन का समय दिया.
यदि समय पर फाइल न्यायालय में प्रेषित नहीं हो पाई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिससे आगे चलकर कोई लापरवाह कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों से न बच सके.
अगर अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करना है तो ऐसे कर्मचारियों की जगह नगर निगम नहीं उनका घर या जेल होगा.