गोरखपुर नगर निगम ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत हर वार्ड में सुपरवाइजरों के माध्यम से पांच सौ तिरंगा घर-घर पहुंचाएगा.
10 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले आठ दिवसीय अभियान के तहत तिरंगा रैली, मैराथन, किन्नर समाज की तिरंगा रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ऐसे होंगे कार्यक्रम:
10 अगस्त-तीन सौ वाहनों की तिरंगा रैली बुद्ध विहार गेट से महेसरा तक
11 अगस्त-नगर निगम कार्यालय से ट्रांसपोर्टनगर होते हुए तिरंगा मैराथन का आयोजन
12 अगस्त-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान
13 अगस्त-किन्नर समाज की तिरंगा रैली, नगर निगम परिसर में तिरंगा काव्य का आयोजन
14 अगस्त-स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से गोष्ठी, तिरंगा रंगोली प्रतिस्पर्धा व विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन
15 अगस्त-तिरंगा थीम पर पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व आपरेशन त्रिनेत्र के तहत गोद लिए 10 चौराहों का लोकार्पण
16 अगस्त-नगर आयुक्त व मेयर एकादश के बीच क्रिकेट मैच, तिरंगा मेला का आयोजन
17 अगस्त-वार्डों में स्वच्छता समिति व निगरानी समिति के माध्यम से तिरंगा रैली निकाली जाएगी साथ ही सफाई कर लोगों को प्रेरित किया जाएगा.