गोरखपुर: सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर संत रविदास की जयंती जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में मनाई गई जिसका संचालन जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया.
अन्य गणमान्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि- “संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया था. उन्होंने एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई.”
यही वजह है कि रविदास की भक्ति भावना, आत्म निवेदन की एकाग्रता, निश्छल व निष्कपट व्यवहार की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल गई.
संत रविदास जीवन के अंतिम क्षणों में ख्याति के चरम पर पहुंच गए थे संत रविदास ऊंच-नीच, जातिपात, धार्मिक भेदभाव, साम्प्रदायिकता व अस्पृष्यता जैसी विकृतियों की घोर निंदा करते थे.
वे कहा करते थे कि-” सत्य, अहिंसा, धर्म, सदाचार, मानव सेवा करना ही सच्चे मार्ग पर चलने के समान होता है. त्याग, समता, सौहार्द और ऊंच-नीच के विरोध में जीवन समर्पित करने वाले महान संत रविदास की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जिला महासचिव अखिलेश यादव, अवधेश यादव, अमरेंद्र निषाद, रूपावती बेलदार, संजय पहलवान, सुनील सिंह,
मनीष पण्डे, सिराजुद्दीन रहमानी, कपिलमुनि यादव, बेगम अख्तर जहां, कंचन श्रीवास्तव, बेचूलाल साहनी, रवि निषाद, राजेंद्र यादव इमरान खान नावेद मालिक आदि मौजूद रहे.