किसान आंदोलन के छह माह पुरे होने सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने भाजपा सरकार पर कसा तंज

(ब्यूरो चीफ, गोरखपुर सईद आलम खान की रिपोर्ट)

गोरखपुर: आज 26 मई को किसान आंदोलन के छह माह पुरे होने और भाजपा सरकार द्वारा कृषि कानूनों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न देने पर सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि-

“भाजपा सरकार में किसानों को ना फसलों का सही दाम मिल रहा है, ना उनके बकाए का भुगतान हो रहा है, ना ही बैंक कर्ज से राहत मिल रही है और ना ही काले कृषि कानूनों से निजात मिल रही है.

किसान अभी भी दोगुनी आय का इंतजार कर रहे हैं जबकि महंगे पेट्रोल, डीजल के कारण महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, भाजपा सरकार में अन्नदाता चौतरफा मार से बेहाल है.”

सीएम आदित्यनाथ जनपदों का दौरा कर कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस पर नियंत्रण के दावे कर रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत बहुत दर्दनाक है.

जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, संक्रमित मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है. बिना दवा, इंजेक्शन के मरीज तड़प रहे हैं. मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है, याद रहे गरीब की हाय व्यर्थ नहीं जाती है.

अस्पताल में तड़प रहे मरीजों के तीमारदारों के दर्द को महसूस व कम करने के बजाय प्रशासन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. कोरोनाकाल में दवाओं के दाम बढते जा रहें हैं,

आपदाकाल में मरीजों पर और ज़्यादा आर्थिक बोझ डाल उन्हें परेशान किया जा रहा है, गांवों में मौत का तांडव चल रहा है और अधिकारी संवेदनहीन हैं.

सच तो यह है कि सत्ता के काले चश्मे से शायद भाजपा नेतृत्व को कफन के बिना दफन लाशें नहीं दिखती हैं. बहरे कानों में तड़पते मरीजों की चीत्कारें नहीं जाती हैं.

लोगो की जिंदगी भाजपा राज में बहुत सस्ती हो गई है, टीकाकरण की रफ्तार इतनी सुस्त है कि अब तो सभी यह समझने लगे हैं कि 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर ही स्वास्थ्य सेवायें बहाल होने पर सबको वैक्सीन लग पाएगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!