‘नाट्य दल गोरखपुर’ के कलाकारों ने दुर्गाबाड़ी प्रांगण में मनाया होली

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “नाट्य दल गोरखपुर”, एनडीजी ग्रुप व समाज और मीडिया टीवी के

तत्वाधान में दुर्गाबाड़ी प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मशहूर भोजपुरी लोक गायिका सुप्रिया रावत, सूरज मिश्रा व मुकुल श्रीवास्तव

AGAZBHARAT

ने एक से बढ़कर एक फागुनी गीत बरसे रंगवा अबीर, होली खेलें राम, चारों भैया धानी चुनरिया रंगइहा पिया घरे, होली खेले चली आई,

सिया निकले अवधवा के ओर, होलिया खेले राम लला, फागुन के रोरी लगा ले रे आदि गीतों पर झूमे लोग,

साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खूब मस्ती भरी होली खेली. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष गुलाम हसन खान ने कहा कि

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें दुश्मन भी गले मिल जाते हैं, इसलिए इस होली में आपसी कटुता को भूलाकर समरसता की

भावना को उजागर करते हुए एक दूसरे को गले मिलकर प्यार व खुशियों भरी होली सभी को मनानी चाहिए.

होली के दिन ऐसे दुर्व्यसनों से दूर रहें जो आपस में कटुता पैदा करता है. होली आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है इस त्यौहार को सबको मिलजुल कर के मनाना चाहिए.

AGAZBHARAT

इस दौरान राकेश चौधरी, आस्तिक द्विवेदी, प्रदीप जायसवाल, अदनान, प्रियंका शर्मा, गिरजेश दुबे, कैमरामैन राजेश पटेल धनेश, राधेश्याम,

कैमरामैंन मुरारीलाल, वाद्य यंत्र ढोलक पर अभिषेक यादव, आर्गन शिखर श्रीवास्तव, पैड पर अक्षत पटवा ने संगत किया, ध्वनि अनिल कुमार व विशेष सहयोग बेचन सिंह पटेल का रहा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!