AIRF के आह्वान पर N.E रेलवे मजदूर यूनियन ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर पुरानी पेंशन बहाली की दुहराई मांग

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए N.E रेलवे मजदूर

यूनियन यांत्रिक कारखाना मंडल के कर्मचारियों ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेजने सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते हुए अपनी बात रखी है.

इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरमू के महामंत्री एवं ए.आई.आर.एफ के सहायक महामंत्री कामरेड के.एल. गुप्ता ने कहा कि

agazbharat

देश के प्रधानमंत्री विदेशों में अपने संबोधन में भारत को विश्व का सबसे बड़ा युवा आबादी वाला देश बताते हैं. परंतु अपने देश के युवा सरकारी कर्मचारियों के लिए

पुरानी पेंशन बहाली के विषय पर कुछ नहीं बोलते हैं जिससे युवा कर्मचारियों के मन में सरकार के प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ए.आई.आर.एफ. के अधिवेशन में पुरी में फैसला लिया गया था कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूरे देश में रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे.

AGAZBHARAT

के. एल. गुप्ता ने भारत सरकार को आगाह करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुआ तो रेलवे सहित सभी सरकारी कर्मचारी एक साथ आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कारखाना के मंडल मंत्री एवं नरमू के संयुक्त महामंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि

“एन.पी.एस को लेकर रेल कर्मचारियों के मन में भारी असंतोष है. एन.पी.एस में गारंटेड पेंशन का प्रावधान नहीं है जिसके कारण कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है.”

इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री नवीन कुमार मिश्रा, मुन्नी लाल गुप्ता, हरीश चंद्र यादव, संजय कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार मल्ल, बिरजेश भक्त, कफील अहमद,

अमित शुक्ला, प्रभाकर यादव, जनार्दन प्रजापति, अभिमान शाह,विनेश राय, रामनारायण यादव, सिकंदर यादव, नुरुल हुसैन, एसपी शुक्ला, रतनलाल, अक्षबार शर्मा, केएन शर्मा, आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!