AGAZBHARAT

गोरखपुर: ‘ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन’ के आवाहन पर रेलवे बोर्ड द्वारा मनमाने तरीके से किए गए नान सेफ्टी के 50% पद अभ्यर्पण करने के विरोध में

महामंत्री के० एल० गुप्ता के निर्देश पर नरमू कारखाना मण्डल ने मोर्चा खोलते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

AGAZBHARAT

एवं ज्ञापन सौंपा बड़ी संख्या में उपस्थित कारखाना कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरमू के संयुक्त महामंत्री एवं

कारखाना मण्डल मंत्री प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि “यह आदेश रेलवे के अस्तित्व को खत्म करने के लिए किया गया प्रयास है.”  

दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि पद अभ्यर्पण आदेश के विरोध स्वरुप यूनियन महामंत्री के नेतृत्व में आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.

उन्होंने बताया कि इस आदेश के लागू होने से निजीकरण का रास्ता और तेज होगा. ऐसे में इस आदेश को कर्मचारी हित के विरुद्ध है.

AGAZBHARAT

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरीश चंद्र यादव ने किया इस अवसर पर संजय कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार मल्ल,

अक्षयबर शर्मा, रामनारायण यादव, हरिकोशर दिवेदी, विनोद कुमार सिंह, प्रभाकर यादव, नुरुल हुसैन, विनेश राय,

जनार्दन प्रजापति, मिथिलेश गिरी, अभियान शाह, एसपी शुक्ला, अमित शुक्ला, के० एन० शार्म, अकिल अहमद, पंकज कुमार भारती आदि लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here