- ट्रैफिक को बेहतर करने की दिशा में किया जाएगा कार्य-एसपी ट्रैफिक
गोरखपुर: निवर्तमान एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह के स्थानांतरण के बाद ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने के लिए शासन ने डिप्टी एसपी श्यामदेव को यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है.
बताते चलें कि पीसीएस अधिकारी श्यामदेव गोरखपुर जनपद में क्षेत्राधिकारी गोला, बांसगांव, कैंट व कैंपियरगंज के चार्ज पर रह चुके हैं.
ऐसे में उन्हें गोरखपुर जिले का पूर्व अनुभव है जिसका लाभ इन्हें ट्रैफिक को दुरुसत करने में मिलेगा. यातायात को लेकर अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि
यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में जो कार्य होगा उसे किया जाएगा. फिलहाल जनपद में 90 से 95% लोग हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे हैं और यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं.
कुछ लोग हैं जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें जागरूक करने के साथ ही चालान की कार्रवाई की जाएगी.
मानसून का महीना चल रहा है ऐसे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों से मेरी अपील है कि वह वाहन को धीमी गति से चलाएं और सुरक्षित यात्रा करके अपने गंतव्य तक पहुंचे और यातायात नियमों का पालन करें.