‘2047 का विकसित भारत, विकसित रेलवे‘ विषय पर पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन

GORAKHPUR: भारत सरकार के विज़न ‘नया भारत‘ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये

रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

इसी क्रम में, 26 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के

पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा.

विगत दिनों में भारतीय रेल पर ‘2047 का विकसित भारत, विकसित रेलवे‘ विषय पर विभिन्न विद्यालयों में वाक्,

पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें भारतीय रेल पर लगभग चार लाख विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.

इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के विभिन्न स्थलों पर भी ‘2047 का विकसित भारत, विकसित रेलवे‘ विषय पर 173 विद्यालयों में

वाक्, पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें पूर्वोत्तर रेलवे पर लगभग 14 हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 1700 प्रतिभागी सफल हुये.

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के आनन्द नगर, बलरामपुर, बढ़नी, डालीगंज, गोमती नगर, गोंडा, खलीलाबाद, लखीमपुर,

लखनऊ सिटी, मैलानी, रामघाट, सिद्धार्थ नगर, स्वामी नारायन छपिया, तुलसीपुर स्टेशनों सहित रोड अंडर ब्रिज के निकटवर्ती 66 विद्यालयों के

5543 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 390 प्रतिभागी प्रतियोगिता में सफल हुये. इज्जतनगर मंडल के बरेली, गुरसहायगंज, पीलीभीत, कन्नौज,

टनकपुर एवं काशीपुर स्टेशनों क निकटवर्ती 33 विद्यालयों के 21,00 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 297 प्रतिभागी प्रतियोगिता में सफल हुये

और वाराणसी मंडल के सीवान, मैरवा, सलेमपुर, खोरासन रोड, मऊ, बेलथरा रोड, मसरख, थावे, गाजीपुर सिटी,

भटनी, कप्तानगंज, एकमा, भारटपार रानी स्टेशनों सहित रोड अंडर ब्रिज के आस-पास के 74 विद्यालयों के 6,198 विद्यार्थियों में 966 प्रतिभागी प्रतियोगिता में सफल हुये.

विद्यालय में वाक्, पेंटिंग एवं निबन्ध की प्रतियोगितायें अभी चल रही हैं जिनमें भारी संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.

विजेता प्रतिभागियों को 26 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!