NPS डे को परिषद ने ‘काला दिवस’ के रूप में मनाते हुए, काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

  • पूरे देश में आज ब्लैक डे मना रहे हैं कर्मचारी–रूपेश
  • NPS वापस ले सरकार–अश्वनी
  • न्यू पेंशन स्कीम नही बल्कि नो पेंशन स्कीम है एनपीएस–राजेश सिंह

गोरखपुर: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आज 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया है. परिषद के पदाधिकारियों ने

रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. बताते चलें कि 1 अप्रैल, सन 2004 को भारत सरकार और 1 अप्रैल, 2005 को उत्तर प्रदेश सरकार ने

पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करके न्यू पेंशन स्कीम लागू किया था, तब से लेकर आज तक कर्मचारी 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाते हैं.

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरा देश ब्लैक डे मना रहा है. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह वन नेशन, वन पेंशन

की व्यवस्था बनाकर देश को इस दोहरे पेंशन व्यवस्था से मुक्त करे और कर्मचारियों के बुढ़ापे को सुरक्षित करे.

मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार एनपीएस को वापस ले तभी व्यवस्थापिका और कार्यपालिका के बीच की दूरी खत्म होगी

 

क्योंकि इस देश में व्यवस्था अपने लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था बना रखी है और कार्यपालिका को एनपीएस के दायरे में ला दी है.

अगर यह दूरी समाप्त करनी है तो सरकार को NPS वापस लेना ही पड़ेगा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि एनपीएस का मतलब ‘न्यू पेंशन स्कीम’ नहीं बल्कि ‘नो पेंशन स्कीम’ है.

यह पूरी तरह से शेयर मार्केट के हवाले है, कर्मचारी के पेंशन की कोई गारंटी नहीं है. इसलिए हम सभी कर्मचारी आज काला पट्टी बांधकर ब्लैक डे मना रहे हैं.

इस अवसर पर मदन मुरारी शुक्ला, अनूप कुमार, बंटी श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, कनिष्क गुप्ता, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!