गोरखपुर: ‘मिली जानकारी के मुताबिक ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बर्डघाट रामलीला मैदान में मेघनाद के पुतले के साथ एनपीएस की प्रतियां जलाकर मनाया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा.
इस मौके पर अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों के लिए एनपीएस रावण मेघनाद कुम्भ करण जैसा ही है.
इसलिए आज हम लोगों ने भी एनपीएस की प्रतियां जलाकर इस बुराई के अंत के साथ ही ओपीएस बहाली के लिए सरकार से अपील करते हैं.
वहीं उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल एवं अशोक कुमार पाण्डेय ने साझा बयान में कहा कि जैसे श्रीराम ने रावण का कुनबे सहित बध कर विभीषण का राज्याभिषेक किया,
ठीक वैसे ही कर्मचारियों/अधिकारियों ने ठान लिया है कि 2024 में ओपीएस बहाल करने वाले का ही राज्याभिषेक होगा.
आपको बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के बाद कुपोषण के साथ जीने को या उनके बच्चों की दया पर निर्भर करती है.
इसलिए ऐसी बुराई का अंत कर सरकार को तुरंत पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर देनी चाहिए. तभी सुशासन और रामराज्य की की परिकल्पना साकार हो सकती है.