समाजसेवी पवन सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान पर समर्थको में खुशी की लहर

  • आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पवन सिंह लेंगे जनता से आशीर्वाद

गोरखपुर: पूर्वांचल में पिछले कई सालों से एक युवा ने अपनी कार्यशैली से लाखों लोगों को दीवाना बनाकर एक बड़ा संदेश दिया है.

उसने बताया है कि-“अमीर वही है इस दुनिया में जिसके सर पर गरीबों, असहायों, मजलूमों का आशीर्वाद है.

ज़्यादा पैसा कमा लेने से कोई आमीर नहीं हो सकता है जिसने गरीबों को अपना समझा वही दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनता है, दौलत से कुछ नही होता है.”

गोरखपुर जिले में जन्मे समाजसेवी पवन सिंह का नाम भी उन हस्तियों की सूची में दर्ज हो गया है जिन्होंने अपना जीवन दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा समर्पित किया है.

बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह सिर्फ गरीबों, मजलूमों असहायों की मदद नहीं करते है बल्कि उन लोगों की भी वे मदद करते हैं,

जो सरकारी सिस्टम के लचर रवैये से पीड़ित हुए हैं. उनको न्याय दिलाने के लिए वो सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी करते हैं.

साथ ही सोई हुई सरकार को जगाने का भी काम करते हैं. समाजसेवी पवन सिंह की कार्यशैली से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

अपनी कार्यप्रणाली से इन्होंने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, यह उसी का नतीजा है कि लाखों लोग उनसे जुड़ते गए.

अब पवन सिंह के समर्थक उनको विधायक के रूप में देखना चाहते हैं. अपने शुभचिंतको, प्रशंसकों और समर्थकों की भारी डिमांड पर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है.

पवन सिंह के समर्थको का कहना है कि नेताजी को हम और अधिक मजबूत स्थिति में देखना चाहते हैं. जब नेता जी विधायक बन जायेंगे तो वो गरीबों,

असहायों, मजलूमो की आवाज़ सत्ता की दहलीज पर और अधिक मजबूती से पहुँचा सकते हैं. पवन सिंह की पूरे पूर्वांचाल में लोकप्रियता के शिखर पर हैं.

उनके हर विधानसभा में लाखो समर्थक भी मौजूद हैं. पूर्वांचाल में कई विधानसभा क्षेत्रों में पवन सिंह का भारी दबदबा कायम है.

अब देखना यह होगा कि नेता जी कौन सी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरते हैं.?

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!