- योगी सरकार मानसून सत्र में लाए पुरानी पेंशन बहाली बिल–रूपेश
गोरखपुर: ( NJCA) राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच गोरखपुर के पदाधिकारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर एकत्र होकर प्रधान मंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.
यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर पीएमओ ने एक टोल फ्री नंबर 1800 11 7800 जारी किया था जिसके माध्यम से देश हित में जनता से सुझाव मांगा गया था.
इस टोल फ्री नंबर पर देश के लाखों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली का सुझाव दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में इस बात का जिक्र मन की बात में करेंगे और संसद से इस कानून को पास करेंगे.
मन की बात समाप्त होने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री और एन.जे.सी.ए. के संयोजक विनोद राय ने कहा कि–“प्रधानमंत्री जी के मन की बात से कर्मचारियों का मन निराश हुआ है.”
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के गोरखपुर के सह संयोजक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मानसून सत्र 7 अगस्त से शुरू हो रहा है.
हम माननीय मुख्यमंत्री से यह निवेदन करेंगे कि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली बिल विधानसभा से पास करें
जिससे प्रदेश के प्रगति के लिए कार्य कर रहे लाखों कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके अन्यथा कर्मचारी समाज आर या पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.
10 अगस्त को गोरखपुर से 10 हजार केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी रामलीला मैदान में होने वाले महासमर के लिए कुच करेंगे.
संग्रह अमीन संघ अध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि आज की बैठक में पंडित अशोक पांडे द्वारा शंखनाद कर 10 अगस्त को संसद घेराव करने रणभेदी बजा दी गई है.
सभी कर्मचारी अपने बुढ़ापे की रक्षा भविष्य की सुरक्षा के लिए दिल्ली जाएंगे और अपने संवैधानिक हक पुरानी पेंशन के लिए जी जान लगा देंगे.
इस अवसर पर तारकेश्वर शाही इंजीनियर राम समुझ, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, इजहार अली, अनूप कुमार, कनिष्क गुप्ता,
अजय त्रिपाठी, दीपक चौधरी देवेश सिंह, अमर नाथ यादव, जामवंत पटेल, फुलई पासवान श्यामनारायण शुक्ल, प्रभु दयाल सिन्हा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.