पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) ने किया बैठक

पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना के डी के तिवारी की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय स्थित पीआरकेएस के कार्यालय पर आगामी 10 अगस्त को

ई दिल्ली में एनजेसीए के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में केंद्रीय कर्मचारियों के

शामिल होने हेतु कर्मचारी जागरूकता एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कारखाना मंडल, मुख्यालय मंडल, डीजल लॉबी शाखा, भंडार डिपो शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा के निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उनका स्पष्ट निर्देश था कि

“कर्मचारियों को जागरूक किया जाए एवं आगामी 10 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाले विशाल रैली में शामिल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी सम्मिलित हो.”

महामंत्री विनोद राय ने भी निर्देशित किया था कि बैठक में सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया जाए कि आगामी 10 अगस्त को

नई दिल्ली में होने वाले विशाल रैली में अधिक से अधिक कर्मचारियों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा बनाई जाए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री डीके तिवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी कर्मचारियों को जागरूक करें एवं अपने-अपने मंडल

तथा ब्रांच से भारी संख्या में कर्मचारियों को दिल्ली लेकर चलें जिससे हमारी एकता का प्रदर्शन हो एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके. 

एनएफआईआर के वर्किंग कमिटी मेंबर रामकृपाल शर्मा ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आगामी 10 अगस्त को नई दिल्ली में

पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित विशाल रैली में शामिल हों और अपनी एकता का प्रदर्शन करें. इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मंडलों में कर्मचारियों के

प्रमोशन में हो रहे विलंब एवं तमाम कर्मचारी समस्याओं पर भी चर्चा की गई. कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश चंद्र अवस्थी,

दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, संदीप सिंह, एबी पांडे, अजय त्रिपाठी, उमेश सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवम कर्मचारी सम्मिलित हुए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!